उत्तराखंड परिवहन विभाग के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड परिवहन विभाग की ऐसी बसों को दिल्ली में प्रवेश देने से मना कर दिया है जो बीएस 6 स्टैंडर्ड की नहीं हैं।
दिल्ली सरकार के इस आदेश के दाएरे में उत्तराखंड परिवहन निगम की 250 में 200 बसें आ रहीं हैं। यानी अब उत्तराखंड परिवहन विभाग की 200 बसों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। अमर उजाला में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार दिल्ली सरकार ने एक पत्र लिखकर कहा है कि एक अक्टूबर से सिर्फ बीएस 6 गाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा। ऐसा सिर्फ उत्तराखंड के साथ ही नहीं है बल्कि किसी भी राज्य की ऐसी बस जो बीएस – 6 मानक से कम हो, उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उत्तराखंड में पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम अब नई बसें खरीदने की तैयारी में है। परिवहन निगम ने 141 नए बीएस 6 मानक की बसें खरीदने के लिए टेंडर निकाल चुका है। इन बसों की खरीद के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम के पास बीएस – 6 (BS 6) बसों की संख्या 191 हो जाएगी।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए इस पूरे इलाके में 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों के संचालन पर रोक है।
The post उत्तराखंड की 200 बसें दिल्ली के लिए अनफिट, नहीं मिलेगा प्रवेश first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment