उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए एक परीक्षा के परिणामों में किए गए एक परिवर्तन के चलते 452 परिक्षार्थियों को फायदा मिल गया और वो सभी मेंस की परीक्षा के लिए अर्ह हो गए।
दरअसल हाल ही में आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा (Uttarakhand PCS Pre Exam Result) जारी किया था। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र सीरीज ए के सवाल नंबर – 150 में क्लर्किअल मिस्टेक यानी लिपकीय त्रुटि के चलते सवाल का गलत जवाब अंकित कर दिया गया। सही जवाब था B और अंकित हो गया D.
सीने पर कट्टा रख फेसबुक पर भौकाल दिखा रहे थे, उत्तराखंड पुलिस ने जो किया ना…
आयोग ने 26 मई को आए इस रिजल्ट को सुधार कर जारी किया और इस एक सवाल के जवाब में गलती को मानते हुए सुधार कर रिजल्ट जारी कर दिया गया।
अब नए रिजल्ट के अनुसार अलग अलग पदों के कुल 452 अभ्यर्थियों को इस गलती सुधार का फायदा मिला और वो मेंस की परीक्षा के लिए योग्य हो गए हैं।
The post उत्तराखंड। आयोग ने सुधारी एक गलती, 452 परिक्षार्थियों को मिल गया मेंस का मौक first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment