उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स, निकाय, निगम, अशासकीय स्कूलों और कॉलेजों में कार्यरत सभी नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ा दिया है। इस संबंध में सचिव वित्त से आदेश जारी हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि सरकार ने पहले ही फैसला कर लिया था लेकिन उपचुनावों की आचार संहिता के चलते आदेश जारी नहीं किया गया। मतदान खत्म हुआ तो वित्त विभाग ने इसके आदेश कर दिए हैं।
खुशखबरी। देहरादून में बनेगी एलिवेटेड रोड, आसान होगा सफर, पढ़िए पूरी जानकारी
राज्य सरकार के इस कदम से राज्य के लगभग चार लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। इसमें पेंशनर्स भी शामिल हैं। महंगाई भत्ते में इजाफे से कर्मचारियों के वेतन में एक हजार से लेकर छह हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी। कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता बढ़कर मूल वेतन का 34 प्रतिशत पहुंच गया है।
The post उत्तराखंड। सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, आदेश जारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment