उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहने वाले अधिकतर लोगों के घरों में पहुंच रहा पेयजल पीने के लायक नहीं है।
इस बात का खुलासा स्पेक्स संस्था ने एक सर्वेक्षण के बाद किया है। स्पेक्स ने शहर में पानी के 97 नमून लिए और दावा किया है कि इनमें से 92 सैंपल मानकों के आधार पर फेल हो गए।
उत्तराखंड। तबादला एक्ट में नया पेंच, विभाग नहीं चाहते 15 फीसदी से अधिक ट्रांसफर
स्पेक्स संस्था के सचिव डॉ. बृजमोहन शर्मा ने एक प्रेस क्रॉन्फेंस में इस रिपोर्ट को सामने रखा है। इस रिपोर्ट के अनुसार स्पेक्स संस्था ने मई से जून तक नगर निगम और उससे जुड़ी बस्तियों में पीने के लिए प्रयोग हो रहे पानी का नमूना लिया। कुल 97 नमून लिए गए। इन नमूनों को लैब में मानकों के आधार पर चेक किया गया। कुल 92 नमूने फेल हो गए।
स्पेक्स के मुताबिक वीआईपी इलाकों से लिए गए नमून भी फेल हुए हैं। ये ऐसे वीआईपी इलाके हैं जिनमें राज्य के कैबिनेट मंत्री, शहर के विधायक, सचिवालय, डीएम आवास शामिल हैं। स्पेक्स की रिपोर्ट के अनुसार कई इलाकों में पानी में क्लोरीन नहीं मिला तो कई स्थानों पर क्लोरीन नियत मात्रा से अधिक मिला है।
The post आप देहरादून में रहते हैं तो मुमकिन है कि आपके घर का पानी पीने लायक न हो first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment