उत्तराखंड में मौसम पिछले कुछ दिनों से बेहद शुष्क और गर्म बना हुआ है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है। राजधानी देहरादून में तेज चटख धूप लोगों का पसीना निकाल रही है। तीन दिनों से बारिश पूरी तरह से बंद है। इसके साथ ही धूप अपने पूरे शबाब पर है। इसके चलते देहरादून में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। दून में ही तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया।
हालांकि मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून से राज्य में बारिश का सिलसिला शुरु हो जाएगा। 26 जून से राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश शुरु हो जाएगी। इसी बीच दो दिनों के बाद मॉनसून भी राज्य में पहुंच सकता है। चूंकि अभी कम दबाव का क्षेत्र नहीं बन पा रहा है लिहाजा मॉनसून के आने में देरी हो रही है।
उत्तराखंड। इस शहर में बनेगी रिंग रोड, 800 करोड़ का बजट मिला, सरपट दौड़ेंगे वाहन
वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य में रविवार से बारिश के आसार हैं। कुमाऊं में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है वहीं गढ़वाल के अधिकतर इलाकों में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ेंगी।
The post दून में चटख धूप ने निकाला पसीना, इस दिन से भारी बारिश के आसार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment