thakrey and koshiyari

 

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है।

 

महाराष्ट्र में सियासी संकट बना हुआ है। शिवसेना की अगुवाई में चल रही महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार गिर सकती है। शिवसेना के दो दर्जन से अधिक विधायक बगावत कर चुके हैं। शिवसेना उन्हें मनाने के प्रयास कर रही है। वहीं माना जा रहा है कि राज्य में विधानसभा भंग की जा सकती है। या फिर राज्यपाल की भूमिका बेहद अहम हो जाती है।

महाराष्ट्र संकट ने ताजा की हरीश रावत सरकार में हुई बगावत की यादें

वहीं ऐसे हालात में सबकी नजरें जहां सबकी नजरें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर हैं वहीं राज्यपाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राज्यपाल को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वो वर्चुअली उपलब्ध रहेंगे और अपना प्रभार किसी को नहीं देंगे।

 

वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी कोरोना हो गया है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कैबिनेट की बैठक में भी वो वर्चुअली शामिल हुए।

The post सियासी संकट के बीच राज्यपाल कोश्यारी और सीएम उद्धव को कोरोना हुआ first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top