उत्तराखंड के जंगलों में एकाएक बढ़ रहे धार्मिक स्थलों को लेकर सीएम धामी ने नाराजगी जताई है। सीएम ने ऐसे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड। लगातार बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बंद, हेमकुंड में बर्फबारी, हजारों यात्री फंसे
दरअसल हाल ही में वन भूमि पर लगातार बढ़ते अतिक्रमण की खबरें सामने आईं। इसके बाद सीएम धामी ने इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि वन भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। वन विभाग ऐसे अतिक्रमण को तुरंत हटाए। सीएम ने धार्मिक स्थलों की आड़ में वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भी नाराजगी जताई है। सीएम ने कहा है कि ऐसे धार्मिक स्थलों को अतिक्रमण समेत वन भूमि से हटाया जाए।
उत्तराखंड में ‘पीने वालों’ ने गटकी तीन हजार करोड़ से अधिक की शराब, लक्ष्य से अधिक कमाई
एक आंकड़े के मुताबिक राज्य की 10 हजार हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। हाल के दिनों में ये अतिक्रमण तेज हुआ है। वहीं वन भूमि पर एकाएक वर्ग विशेष से जुड़े हुए धार्मिक स्थलों और पूजा स्थलों की तादाद बढ़ी है।
The post जंगलों में एकाएक बढ़े धार्मिक स्थलों पर सरकार की नजर, हटाने के निर्देश first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment