
जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग (#targetkilling) जारी है। कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में घुस कर बैंक मैनेजर की हत्या कर दी। गंभीर रुप से घायल मैनेजर विजय को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि देहाती बैंक शाखा के मैनेजर आज सुबह आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। बैंक मैनेजर विजय इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विजय राजस्थान के रहने वाले थे। विजय को जब गोली मारी गई तब वो अपनी ड्यूटी पर थे।
#Kulgam में आतंकी ने बैंक में घुसकर मैनेजर को मार दिया। #Targetkilling का CCTV फ़ुटेज।आतंकी ने बहुत करीब से बैंक मैनेजर को गोली मारी है।#JammuAndKashmir #Kashmir pic.twitter.com/A3OhnEbUms
— Jitender Bhardwaj (@journo_jitendra) June 2, 2022
आपको बता दें कि कश्मीर में टारगेट किलिंग लगातार जारी है। पिछले 72 घंटों में तीन लोगों की हत्या की जा चुकी है। खासतौर पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।
The post घाटी में एक और टारगेट किलिंग, बैंक मैनेजर को आतंकियों ने मारा first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment