उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं देश भर से शोक संवेदनाओं का तांता लगा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है’
उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 5, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुआवजे की घोषणा भी की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने PMNRF से सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए जबकि घायलों को 50000 रुपए देने का ऐलान किया है।
वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस हादसे के बारे में वो सीएम धामी से संपर्क में हैं।
उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री @pushkardhami जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है।
— Amit Shah (@AmitShah) June 5, 2022
इस हादसे के बाद उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा) गुरमीत सिंह ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के समीप यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदय विदारक सूचना मिली है। दुर्घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है। मैं दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ।’
#यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के समीप यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदय विदारक सूचना मिली है। दुर्घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है। मैं दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ।
वाहेगुरु !#yamnotribusaccident
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) June 5, 2022
हादसे में शिकार हुए सभी श्रद्धालु एमपी के रहने वाले थे। लिहाजा एमपी के मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घटना की जानकारी ली है। एमपी के मुख्यमंत्री खुद देहरादून पहुंच रहें हैं।
उत्तराखंड में जब इतना बड़ा हादसा हुआ है, तो मुझे नींद आ ही नहीं सकती। मैं तुरंत देहरादून के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरे साथ मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, डीजीपी, गृह सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी जा रहा है। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। pic.twitter.com/kixRIdKw1h
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2022
The post उत्तरकाशी हादसे में मुआवजे का ऐलान, शिवराज देहरादून के लिए निकले first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment