देहरादून के सहसपुर इलाके में एक युवती के साथ तीन युवकों के जरिए गैंगरेप का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय युवती के साथ उसके रिश्तेदार की नौ वर्षीय बच्ची भी साथ थी।

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम तकरीबन साढ़े सात बजे सहसपुर इलाके में 17 साल की एक किशोरी अपने रिश्तेदार की बेटी के साथ आटा चक्की से आटा लेने गई थी। घर लौटते समय उसे अनिल नाम का युवक मिला। अनिल ने बातों बातों में किशोरी को बहलाया और उसे और उसके साथ चल रही बच्ची को कार में बैठा लिया। इसके बाद अनिल ने कुछ दूर चलने के साथ ही अपने दो दोस्तों, आरिफ और असलम को भी वहीं बुला लिया।

उत्तराखंड। सामूहिक दुष्कर्म मामले में महिला आयोग सख्त, जल्द गिरफ्तारी के निर्देश

इसके बाद तीनों ने किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान किशोरी के रिश्तेदार की बच्ची भी वहीं थी और उसके सामने ही इस घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान किशोरी दंरिदों से रहम की भीख मांगती रही लेकिन तीनों नहीं माने।

घटना को अंजाम देने के बाद ये तीनों वहां से निकल गए। इस बीच किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने गांव वालों को बताया। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। इसी बीच गांव वालों ने अनिल को पकड़ लिया और गांव लाकर उसकी जमकर पिटाई की। वहीं पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने किशोरी का मेडिकल मुआयना कराया है। इसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

The post देहरादून। किशोरी के साथ गैंगरेप, छोटी बच्ची के सामने घटना को दिया अंजाम first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top