सीएम पुष्कर सिंह धामी सियासत के बड़े बाजीगर निकले। अपने कैबिनेट के साथियों को कैसे खुश रखना है ये उन्हें बेहतर समझ में आ रहा है। सीएम धामी ने हाल ही में जिलों के प्रभारी मंत्रियों की तैनाती की है। इन तैनातियों में सीएम धामी ने कुछ ऐसा तालमेल बैठाया है कि सभी को खुश कर दिया है।
दरअसल सीएम धामी ने हाल ही में जिलों के प्रभारी मंत्रियों की तैनाती की है। ये तैनाती काफी दिनों से रुकी हुई थी क्योंकि लंबा समय चुनावी आचार संहिता में निकल गया। सीएम ने इन तैनातियों में सुबोध उनियाल को देहरादून जैसा बड़ा जिला दिया है। सुबोध उनियाल के मन में मंत्रीमंडल में कम महत्वपूर्ण विभाग दिए जाने को लेकर टीस थी। इस बात की जानकारी सीएम धामी को भी थी। सीएम धामी ने बिना कहे सुबोध उनियाल को भारी भरकम जिला देकर न सिर्फ उन्हें खुश किया बल्कि एक तरह का बैलेंस भी किया।
बड़ी खबर। इस IAS को केंद्र नहीं भेजेगी धामी सरकार, वापस ली NOC
इसके साथ ही गणेश जोशी को यूएस नगर जैसा बड़ा जिला देकर भी उनका कद बड़ा किया गया है। सतपाल महाराज को हरिद्वार देकर सीएम धामी ने उनके हिसाब का जिला दे दिया।
मंत्री और उनको मिले जिलों की सूची देखिए –
सतपाल महाराज – हरिद्वार
गणेश जोशी – यूएस नगर
सुबोध उनियाल – देहरादून
प्रेमचंद अग्रवाल – उत्तरकाशी और टिहरी
धन सिंह रावत – अल्मोड़ और चमोली
रेखा आर्या – नैनीताल और चंपावत
चंदनराम दास – पिथौरागढ़ और पौड़ी
सौरभ बहुगुणा – रुद्रप्रयाग और बागेश्वर
The post सीएम धामी की सियासी चतुराई, मंत्रियों को प्रभारी बनाने में सामने आई first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment