उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो 28 जून तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 28 जून को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश होगी।
बड़ी खबर। गिरफ्तार IAS के बेटे की मौत, विजिलेंस को घर में मिला खजाना
29 जून को राज्य के सात जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर पर पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं कहीं भारी बारिश का अलर्ट है। जिला प्रशासन को भी सतर्क किया गया है। कुमाऊं मंडल के अधिकतर इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 40 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार वाली हवाएं भी चल सकती है। वहीं अन्य जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसी दौरान राज्य में किसी भी समय मॉनसून हिट कर सकता है। मौसम विभाग किसी भी दिन राज्य में मॉनसून पहुंचने की घोषणा कर सकता है।
Uttarakhand | IMD issues ‘yellow’ alert for heavy rains in the state till June 29. As per Director IMD, Bikram Singh, heavy rain is expected in areas of Kumaon division incl Bageshwar & Pithoragarh today. Scope of rain will increase &move towards areas near Nainital after June 27
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
The post उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment