target killing in jammu

 

जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में एक ऑफ-ड्यूटी पुलिस अधिकारी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह अपने घर से काम के लिए खेतों में गया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (मंत्रिस्तरीय विंग) फारूक अहमद मीर का शव आज सुबह खेतों में मिला।

आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने पंपोर के संबूरा स्थित सब-इंस्पेक्टर को उसके घर से अगवा कर पास के खेतों में उसकी हत्या कर दी।

कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पुलिस अधिकारी कल शाम अपने धान के खेतों में काम करने के लिए अपने घर से निकले थे, जहां आतंकवादियों ने पिस्तौल से उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “आईआरपी 23 बीएन में तैनात संबूरा सी (एम) के फारूक आह मीर का शव उनके घर के पास धान के खेतों में मिला था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह कल शाम को अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकला था, जहां वह था आतंकवादियों ने पिस्तौल से गोली मार दी।”

The post जम्मू कश्मीर में फिर हुई टारगेट किलिंग, पुलिस अधिकारी की हत्या first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top