बीजेपी की नेता रहीं नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, आपकी वजह से देश का माहौल बिगड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर से कहा है कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
दरअसल भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी को जांच के लिए दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। शर्मा का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट में नूपुर शर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह कोर्ट में मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर को लेकर बेहद तल्ख टिप्पणियां की हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, उन्हें टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए थी। उन्होंने व उनकी हल्की जुबान ने पूरे देश में आग लगा दी है। उनका यह गुस्सा उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नूपुर शर्मा को इतने राज्यों में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने छुआ तक नहीं, गिरफ्तार करने की बात दूर है।
कोर्ट ने कहा, ”पुलिस ने जो कुछ किया है, उस पर हमारा मुंह मत खुलाइये। उसे अब मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना चाहिए। ये टिप्पणी उनके घमंडी रुख को दिखाता है कि अगर वो किसी पार्टी की प्रवक्ता है तो उन्हें कुछ भी कहने का हक मिल जाएगा।”
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “उसे धमकियों का सामना करना पड़ता है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है? जिस तरह से उसने पूरे देश में भावनाओं को प्रज्वलित किया है। देश में जो हो रहा है उसके लिए यह महिला अकेले जिम्मेदार है।”
कोर्ट ने न्यूज चैनल को लेकर भी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि नूपुर के वकील मनिदर सिंह जब कहा कि एंकर के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया है तो कोर्ट ने कहा कि ऐसी सूरत में एंकर भी मुकदमा चलना चाहिए।
कोर्ट ने नूपुर की याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है।
The post बीजेपी की नेता रहीं नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, देश का माहौल बिगड़ा, माफी मांगनी चाहिए first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment