kanwar yatra mein sangharsh ek ki maut

 

कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को रुड़की के नगला इमरती में कांवड़ियों के दो गुटों के संघर्ष में एक शख्स की मौत हो गई। मरने वाला सेना का जवान था और कांवड़ लेकर आया था।

बताया जा है कि मंगलवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली कस्बे के कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार आ रहा था। इसी दल में सेना का जवान कार्तिक भी शामिल था। कार्तिक चार साल पहले ही सेना में शामिल हुआ था। इस वक्त उसकी तैनाती गुजरात में थी। कांवड़ में जाने के लिए वो दो दिनों पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था।

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के कांवड़िया दल के साथ ही कार्तिक आगे बढ़ रहा था इसी बीच मंगलोर में नगला इमरती फ्लाईओवर के पास उनका सामना हरियाणा के कांवड़ियों के एक दल से हो गया। आगे निकलने की होड़ में इन दोनों कांवड़ियां दलों के बीच टकराव हो गया।

उत्तराखंड। धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर लगेगी मुहर!

बताया जा रहा है कि कार्तिक का दल हरियाणा के कांवड़ दल से आगे निकल गया। इसी दौरान हरियाणा के कांवड़ियों ने कार्तिक के दल का रास्ता रोक लिया। इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट हो गई। इसी मारपीट में कार्तिक की सिर पर डंडा लग गया और वो बेसुध होकर गिर पड़ा।

कार्तिक के दोस्त उसे लेकर पास के एक अस्पताल में ले गए। जहां से उसे सिविल अस्पताल रेफर किया गया। वहां डाक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया।

कार्तिक की मौत के बाद उसके सिसौली कस्बे में हंगामा मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने हरियाणा के कांवड़ियों को मुजफ्फरनगर की तरफ भागते हुए पकड़ लिया। पांच कांवड़ियों को हिरासत में लिया गया। सभी पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

The post उत्तराखंड। कांवड़ियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, सेना के जवान की मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top