तो क्या उत्तराखंड में धामी सरकार पर काला बादल मंडराने लगा है? हालात ये हैं कि राज्य फिर एक बार राजनीतिक अस्थिरता की बातें की जाने लगीं हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्य में धामी सरकार के खिलाफ पार्टी के कुछ विधायकों का एक बड़ा धड़ा सक्रिय हो गया है। इस धड़ की अगुवाई राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री ही कर रहें हैं।
राज्य के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बीच पनपा विवाद इसी कड़ी में एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि धामी सरकार के खिलाफ गोलबंदी की शुरुआत उनके मंत्री धन सिंह रावत की गोलबंदी से शुरु हुई है। खबरें ये भी हैं कि गणेश गोदियाल को बीजेपी के ही कुछ विधायकों ने फीड किया है जिसके बाद गणेश गोदियाल सक्रिय हुए हैं।
वहीं राज्य के लगभग 20 ऐसे बीजेपी विधायक हैं जो फिलहाल दूसरी ‘धारा’ में जाने को तैयार बताए जा रहें हैं। त्रिवेंद्र को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसी विडियो के आधार पर ही चर्चाएं हो रहीं हैं। हालांकि कई लोगों ने इस वीडियो को पुराना बताया है।
राज्य में इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी संगठन भी सक्रिय हुआ है। इस वीडियो को संगठन में चर्चा चल रही है।
The post तो धामी सरकार के खिलाफ होने लगी लामबंदी? कौन कर रहा है बीजेपी विधायकों की अगुवाई? first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment