देहरादून में भारी बारिश के चलते उफनाते नाले की चपेट में आने से दो सगी बहनें लापता हो गईं है। बताया जा रहा है कि दोनों खेलते समय रपटे की चपेट में आ गईं।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के आमवाला तरला इलाके में तेज बारिश के बाद बरसाती नाला उफान पर था। इसी दौरान दो सगी बहनें खुशी (8) और रचना (6) घर के पास ही खेल रहीं थीं। इसी दौरान वो खेलते खेलते सड़क के पार रपटे की ओर चलीं गईं। तेज बारिश से उफनाए रपटे में दोनों फिसल कर गिर पड़ीं और फिर नाले में देखते देखते ही लापता हो गईं।
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियों के पिता इलाके में मजदूरी का काम करते हैं। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची है और बच्चियों की तलाश कर रही है।
The post देहरादून। रायपुर में नाले में बहीं दो सगी बहनें, खेलते खेलते रपटे में गईं first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment