उत्तराखंड में चल रही पुलिस आरक्षी पदों के लिए हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी हो गई है। इस परीक्षा में कुल 1,30,445 अभ्यार्थी अगले चरण हेतु चयनित किए गए थे।

उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संर्वग (पुलिस/पीएसी/फायर) के रिक्त 1521 पदों पर भर्ती हेतु प्रथम चरण में शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा पूर्ण हो गई है। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि कुल 2,58,448 अभ्यार्थीयो को परीक्षा हेतु बुलाया गया था।

इसमें से 1,80,005 अभ्यार्थीयों ने शारारिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें से 1,30,445 अभ्यार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल कर अगले चरण हेतु चयनित हुए हैं, जहां उनकी लिखित परीक्षा होगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में पर्वतीय जनपदो में बागेश्वर- 87.95 % चम्पावत-80.36 % पिथौरागढ-81.61 % पौडी गढवाल- 79.62 % चमोली-76.76 % अल्मोडा-74.48 % उत्तरकाशी-73.68 % टिहरी गढवाल-71.53% रूद्रप्रयाग- 69.82% अभ्यार्थी सफल रहे। जबकि मैदानी जनपदो में देहरादून-77.56 % उधमसिंहनगर- 69.60% हरिद्वार-64.33% नैनीताल- 58.34% अभ्यार्थी अगले चरण हेतु चयनित हुए। राज्य में आयोजित आरक्षी पद हेतु शारारिक दक्षता परीक्षा में औसतन 72.47% अभ्यार्थी सफल रहे।

The post उत्तराखंड। पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल की परीक्षा पूरी, इतने हुए चयनित first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top