kauriyala mein accident

 

उत्तराखंड में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की कार कौड़ियाला के पास नदी में गिरने की खबर है। उफनती गंगा नदी में किसी का पता नहीं चल पाया है। खराब मौसम ने हालात को और दुश्कर बना दिया है।

बताया जा रहा कि पुलिस को मेरठ के कुछ यात्रियों की कार के खाई में गिरने की सूचना मिली। इसके बाद एसडीआरएफ को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल वाले स्थान पर एसडीआरएफ के जवान गहरी खाई में उतरे। वहां उन्हे गाड़ी की नंबर प्लेट, कैरी बैग और कुछ अन्य सामान मिला। इससे अंदाज लगाया गया कि यात्रियों की कार खाई से होते हुए नदी में समा गई।

पुलिस ने मिले मोबाईल, गाड़ी नंबर इत्यादि की मदद से पता लगाया है कि संभवत: ये लोग मेरठ के यात्री थे और केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे।
SDRF के जवानों को उफनती नदी में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मेरठ में परिजनों तक सूचना पहुंचा दी है।

The post उत्तराखंड। कौड़ियाला में हादसा, उफनती नदी में समा गई श्रद्धालुओं की कार first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top