उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐसी घटना सामने आई है जिसको सुनकर हर किसी के रोगंटे खड़े हो जाएंगे। दो दिन पहले 80 साल की एक महिला अपने पिटबुल ब्रीड के पालतू कुत्ते ब्राउनी को सुबह सुबह छत पर टहला रही थीं। इसी बीच अचानक उसके गले में बंधी चेन खुल गई। पिटबुल ने महिला पर अटैक कर दिया और बुजुर्ग महिला को नोंचना शुरु कर दिया। पिटबुल के हमले में 80 साल की बुजुर्ग महिला पूरी तरह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ीं और इसके बाद पिटबुल उन्हें तब तक नोंचता गया जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।
बताया जा रहा है कि लखनऊ के बंगाली टोला इलाके में रहने वाली रिटायर्ट टीचर सुशीला बिश्नोई त्रिपाठी अपने बेटे के साथ घर में रहतीं थीं। उनके जिम ट्रेनर बेटा ही तीन चार साल पहले पिटबुल ब्रीड का एक कुत्ता घर पर लाया था। सुशीला जी ही उसकी देखरेख करती थीं। जिस दिन ये घटना घटी उस दिन भी सुशीला जी रोजाना की तरह ब्राउनी को छत पर टहला रहीं थीं तभी ये हादसा हो गया। घटना के समय सुशीला जी घर में अकेली थीं। उनका जिम ट्रेनर बेटा जिम गया हुआ था।
वहीं बताया जा रहा है कि पिटबुल कुत्ते ने सुशीला जी के शरीर पर 18 घाव किए थे। हालात ये थे कि उनके पेट का मांस तक नोंच खाया था। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर भी हैरान रह गए।
स्थानीय लोग बताते हैं कि पिटबुल प्रजाति का कुत्ता ब्राउनी (Pitbull Attack) तीन बार पहले भी सुशीला जी को काट चुका था। इस पर पड़ोसियों ने उनके बेटे अमित से कुत्ते को हटाने के लिए कहा था लेकिन उसने जिद में ऐसा नहीं किया। उसी कुत्ते ने सुशीला को नोंचकर मार डाला।
देहरादून। नाले में बहीं दो सगी बहनों में से एक का शव बरामद
इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला अपने घर की छत पर थीं, तभी उनके पालतू पिटबुल प्रजाति (Pitbull Attack) के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। बाद में घर की नौकरानी ने उन्हें खून से लथपथ पाया और उनके बेटे को इसकी सूचना दी।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सुशीला जी के घर के सामने रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि जिस वक्त ब्राउनी ने सुशीला पर हमला किया, वह अपने घर पर ही था। कुत्ता महिला को बुरी तरह नोच रहा था, ऐसे में वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए। बताया कि वह मंजर इतना भयानक था कि पूरी रात सो नहीं पाए।
घटना के दूसरे दिन मोहल्ले में ज्यादातर लोगों ने दरवाजे बंद ही रखे। पड़ोस के एक दुकानदार ने बताया कि सुशीला उनकी दुकान से सामान लेकर जाती थी। खासकर कुत्ते (Pitbull Attack) के लिए बिस्कुट व ब्रेड लेती थीं। ब्राउनी ने उन्हें इससे पहले तीन बार काटा भी था। इस पर पड़ोसी ने अमित से उसे घर से हटाने के लिए कहा, लेकिन उसने इस बात से साफ मना कर दिया।
The post पालतू पिटबुल कुत्ते ने बुजुर्ग मालकिन को नोंच नोंच कर मार डाला first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment