dardi ji in khabar uttarakhand

पद्मश्री सरदार जगजीत सिंह दर्दी जी मंगलवार को देहरादून के दौरे पर रहे। इस दौरान जगजीत सिंह दर्दी जी खबरउत्तराखंड.कॉम के दफ्तर भी पहुंचे। पद्मश्री से सम्मानित दर्दी जी ने खबरउत्तराखंड.कॉम में कार्यरत स्टाफ से मुलाकात की और उनके कामकाज को देखा। इसके साथ ही जगजीत सिंह दर्दी ने स्टाफ की हौसला अफजाई भी की।

जगजीत सिंह दर्दी ने डिजीटल होती दुनिया में सूचना के सटीक और समयबद्ध प्रेषण को महत्वपूर्ण बताया है। इसके साथ ही निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज के लिए बेहद आवश्यक बताया है। लोकतंत्र के चार स्तंभों में शुमार पत्रकारिता के समाजोन्मुखी होने से विकास को हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद मिलती है।

खबरउत्तराखंड.कॉम के दफ्तर पहुंचने पर समाचार संपादक आशीष तिवारी ने जगजीत सिंह दर्दी का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्हें डिजीटल फील्ड में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी है। इस दौरान आशीष तिवारी ने पद्म सम्मान से सम्मानित, संसद की मीडिया एडवाइजरी कमेटी के पूर्व सदस्य के दफ्तर आगमन को स्वयं का सम्मान बताया है।

The post खबरउत्तराखंड.कॉम के दफ्तर पहुंचे पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top