बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के पास हुए एक हादसे में एक कार 300 मीटर खाई में गिर कर अलकनंदा नदी में समा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी अलकनंदा नदी में गिरी है। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया। रात के अंधेरे में ही टीम खाई में उतरी और राहत कार्य शुरु किया।
गाड़ी में तीन लोगों के होने की सूचना मिली थी। इसके बादसर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को कार के कुछ पार्ट्स व 02 शव दिखाई दिए। एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त दोनों शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। ये दोनों ही शव कार से दूर थे। माना जा रहा है कि कार के खाई में गिरने के दौरान इन लोगों ने निकलने की कोशिश की होगी या फिर कार के गिरने के दौरान ये खुद ही कार से बाहर छिटककर आ गए होंगे।
चूंकि इस हादसे में गाड़ी लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिरी और फिर नदी में समा गई। लिहाजा एक महिला का पता नहीं चल पाया है। उसकी तलाश जारी है।
मृतको का विवरण :-
1- मोना उम्र 27 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश
2- अरुण कुमार S/O सोहन उम्र 33 वर्ष निवासी पौड़ी गढ़वाल।
The post उत्तराखंड। बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, दो की मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment