weather alert

 

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान है कि तेज गर्जना के साथ इन जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। बारिश का क्रम दो दिनों तक चल सकता है।

मौसम विभाग ने प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा है। बारिश के चलते भूस्खलन और मलबा आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में रास्ते बंद हो सकते हैं।

वहीं देहरादून में डीएम आर राजेश कुमार ने भी स्थानीय अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड। रामनगर में बड़ा हादसा, नदी में गिरी कार, 9 की मौत

वहीं मौसम विभाग की माने तो राज्य में अब भी मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है। अनुमान है कि 13 जुलाई के आसपास राज्य समेत पूरे हिमालयी इलाके में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद बारिश का सिलसिला तेज होगा।

आपको बता दें कि राज्य के पर्वतीय इलाकों में मॉनसून की शुरुआती बारिश ने ही लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई स्थानों पर लैंडस्लाइड और मलबा आने से रास्ते बंद हैं। तकरीबन 150 सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आई है।

The post उत्तराखंड। भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी, सतर्क रहने की सलाह first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top