इन दिनों देश की मीडिया में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला परिचित अर्पिता मुखर्जी के घर से मिल रहा कैश खासा चर्चाओं में है।
अर्पिता के घर से अब तक लगभग 50 करोड़ के आसपास का कैश रिकवर किया जा चुका है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में गोल्ड ज्वेलरी भी मिली है।
गुरुवार को हुई ईडी की रेड में अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट से ईडी को 28 करोड़ की नकदी मिली है। इस फ्लैट से ईडी को करीब 5 किलो सोना भी मिला है। इसके पहले भी अर्पिता के घर से 22 करोड़ रुपए कैश मिले थे।
अर्पिता के दूसरे फ्लैट में छापा मारने पहुंची ईडी उस समय हैरान रह गई जब वो फ्लैट के टॉयलेट में पहुंची। ईडी को टॉयलेट में छुपाकर रखे गए कैश के बंडल भी मिले हैं। इसके साथ घर के कोनों में भी नोटों के बंडल यूं ही फेंके हुई अवस्था में मिले।
एजेंसियों को उम्मीद है कि अब भी करीब 50 करोड़ कैश किसी और ठिकाने पर छिपाया गया हो सकता है। ऐसे में जांच जारी रहेगी। ईडी के अधिकारियों को कैश गिनने के लिए मशीन का इस्तमाल करना पड़ रहा है। यही नहीं, रिकवर कैश को फ्लैट से निकालने के लिए दस ट्रकों का इस्तमाल किया गया।
बताया जा रहा है कि अर्पिता जांच एजेंसियों का सहयोग कर रहीं हैं लेकिन पार्थ मुखर्जी सहयोग नहीं कर रहें हैं।
The post अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट के टॉयलेट से भी निकल रहा है नोटों का बंडल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment