bundelkhand express way damaged

उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन के पांचवें दिन ही धंस गया है। हालात ये हैं कि रात में जब ये धंसा तो टूटी सड़क की चपेट में आकर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। बाद में उसी व्यक्ति ने रात के अंधेरे में लोगों को इशारा कर गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा।

पीएम मोदी ने जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को विकास का एक्सप्रेस वे बताया था उसका एक हिस्सा उद्घाटन के पांचवें दिन ही धंस गया। बताया जा रहा है कि चार लेन के एक्सप्रेस-वे पर जालौन से चित्रकूट की तरफ बढ़ने पर छिरिया सलेमपुर टोल प्लाजा से 11 किमी पहले एक्सप्रेस वे धंस गया। रात करीब डेढ़ बजे इसी एक्सप्रेस-वे से बांदा जा रहे जालौन के अनिल जादौन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अनिल ने भाष्कर.कॉम को बताया है कि रात के अंधेरे में लोगों को गड्ढे दिखे नहीं और एक के बाद एक हादसे होते रहे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

bundelkhand express way damaged
गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं

बुंदेलखंड एक्सप्रेस धंसने की खबर मिलने के बाद यूपी सरकार के कामकाज पर सवाल उठ रहें हैं। माना जा रहा है कि उद्घाटन की जल्दी में कामचलाऊ काम कर दिया गया। इस एक्सप्रेस वे को 36 महीनों में तैयार किया जाना था लेकिन इसे 28 महीने में ही तैयार कर दिया गया। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण पर लगभग 15 हजार करोड़ की लागत आई है। सड़क धंसने के बाद अब यूपी के अधिकारी इस हिस्से को फिर से बना रहें हैं।

bundelkhand express way damaged
एक्सप्रेस वे का ये हाल हो गया

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस एक्सप्रेस वे का काफी हिस्सा अब भी अधूरा है। कहीं पुल का निर्माण हो रहा है तो कहीं सड़क पर मिट्टी डाली जा रही है।

The post उद्घाटन के पांचवें दिन धंसा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, पीएम मोदी ने बताया था विकास का मार्ग first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top