police man on rispana road

 

देहरादून के रिस्पना चौक पर सड़क पर बने एक गड्ढे में ईंट बिछाते पुलिस कर्मी विजय रतूड़ी की कुछ तस्वीरें हाल ही में वायरल हुईं। खुद देहरादून पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स से इन फोटोज को ट्वीट किया गया और बताया गया कि कैसे एक पुलिस कर्मी लोगों की मुश्किलों को देखकर आगे आए और गड्ढे में ईंट बिछा दी ताकि लोगों के गिरने का खतरा कम हो जाए।

पुलिस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरु हो गई। कई लोगों ने पुलिस कर्मी के काम की तारीफ की लेकिन लगे हाथ सड़क पर गड्ढे के लिए जिम्मेदार विभागों पर सवाल भी उठा दिए। एक यूजर लिखते हैं –

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया है –

एक अन्य यूजर कुछ इस तरह से पुलिसकर्मी को पुरुस्कृत करने की बात कह रहें हैं।

वैसे दिलचस्प ये भी है कि ये गड्ढा पुलिस बूथ के हटाने से ही हुआ है। यहां पहले पुलिस बूथ हुआ करता था जिसे पुलिस ने हाल ही में हटवा दिया लेकिन बूथ को हटाने से हुआ गड्ढा नहीं भरा जा सका।

The post देहरादून। रिस्पना चौक पर गड्ढे में ईंट बिछाते पुलिस कर्मी को लेकर क्या कह रही सोशल मीडिया first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top