उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला रुकने वाला नहीं है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के अधिकतर जिलों में अगल एक अगस्त तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग की माने तो चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी, देहरादून, पौड़ी में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश लगातार जारी रहेगी इससे भूस्खलन और मार्ग बाधित होने की आशंका है।
उत्तराखंड। बारिश में बह गई ऑल वेदर रोड, जगह जगह मुसीबत, परेशानी हर ओर
ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क किया गया है। मौसम विभाग ने इन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है।
लगातार हो रही बारिश के चलते कई मार्ग इस वक्त भी बाधित हैं या फिर बेहद मुश्किल के आवाजाही के लिए खुले हैं। बद्रीनाथ में लामबगड़ में लगभग 20 घंटे तक मार्ग बाधित रहा। यमुनोत्री मार्ग पर खनेडापुल स्लीपजोन में लोगों के रात भर फंसे होने की खबरें भी आईं।
वहीं नौगांव में भी मलबा आने की खबरें मिलीं। सड़क पर मलबा आने से बड़ी संख्या में वाहन फंस गए।
The post उत्तराखंड। अभी नहीं थमने वाली बारिश, इन तारीखों तक ऑरेंज अलर्ट first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment