cm dhami in aapda controlदेहरादून। राज्य के सात जिलों में बारिश के रेड अलर्ट के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में राज्य आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर हालात का जाएजा लिया है। सीएम के साथ राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधु और आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिंहा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही पुलिस के भी अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर राज्य भर में बारिश से पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी ली है। मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश बड़ी चुनौती बन सकती है।

लिहाजा सीएम धामी खुद ही मोर्चे पर डटे हुए हैं। सीएम धामी लगातार आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं राज्य के अधिकारियों को चौबीस घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने मार्गों के बंद होने के संबंध में भी जानकारी ली है।

सीएम धामी ने कहा कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत है। आपदा को लेकर की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए। कोई भी कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार किया जाए। किसी भी अधिकारी का मोबाईल स्विच ऑफ न हो। इसमे कोई बहाना नहीं चलेगा। अपनी ड्यूटी में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि निर्देश दिये कि खाद्यान्न, दवाइयां, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को एक बार फिर से चेक कर लिया जाए। संचार नेटवर्क में कोई समस्या न आए इसके लिये मोबाईल आपरेटर कम्पनियों से लगातार समन्वय रखा जाए।

The post सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण, हालात का लिया जाएजा first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top