उत्तराखंड में अगर आज लोकसभा के चुनाव हों तो कौन जीतेगा? इस सवाल का जवाब फिलहाल एक ताजा सर्वे में मिला है। सवाल ये है कि क्या बीजेपी अपनी सीटें बचा पाएगी या फिर कांग्रेस वापसी करेगी।
इंडिया टीवी-मैट्रिज़ न्यूज़ कम्युनिकेशन के ओपिनियन पोल को आधार मानकर बात करें तो पीएम मोदी को जीत का ताज पहनाते हुए NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) 362 सीटें जीतने का दावा किया गया है। उत्तराखंड की बात करें तो पांचों सीटें भाजपा के खाते में जाती दिखाई गईं हैं।
ऐसे में माना जा सकता है कि देश में पीएम मोदी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। 2019 में आम चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया था। उत्तराखंड में भाजपा के पांचों उम्मीदवारों पर वोटरों अपनी हामी भरी थी। गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर संसद पहुंचे थे।
उन्होंने कांग्रेस के मनीष खंडूरी को करीब 40 फीसदी वोटों से पराजित किया था। जबकि, टिहरी लोस सीट से माला राज्यलक्षमी शाह ने कांग्रेस के प्रीतम सिंह को हराया थ। नैनीताल-उधमसिंह नगर लोक सभा सीट में भाजपा के अजय भट्ट और कांग्रेस के हरीश रावत के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। हरीश रावत की हार कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई थी।
The post उत्तराखंड। आज चुनाव हों तो कौन जीतेगा लोकसभा की पांचों सीटें? first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment