उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर एक निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य किया गया है।
बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास एक पुल का निर्माण हो रहा है। सुबह तेज बारिश के दौरान ही इस पुल की सैटरिंग गिर गई। इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। बताया जा रहा है कि मलबे में 9 लोग मलबे में दब गए। 5 लोगों को जल्द ही रेस्क्यू कर लिया गया। 3 से 4 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस और एसडीआरएफ के साथ ही अन्य एजेंसियां और अधिकारी मौजूद हैं। खराब मौसम के चलते राहत कार्यों में रह रह कर बाधा आ रही है।
The post उत्तराखंड। बद्रीनाथ हाइवे पर पुल की सैटरिंग गिरी, कई मजदूर दबे first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment