उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ी पहल की है। सीएम धामी ने प्रत्येक सोमवार सचिवालय में मीटिंग्स पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही दफ्तरों में अफसरों को जनता से मिलने और उनकी समस्याएं सुनने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

दरअसल ये आदेश सीएम धामी काफी पहले ही कर चुके थे लेकिन आदेश जारी नहीं हुआ था। सोमवार को बाकायदा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। अब राज्य सचिवालय में सोमवार को कोई मीटिंग आयोजित नहीं की जाएगी। कोई अपरिहार्य वजह न हो तो अधिकारी जनता से मुलाकात के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उत्तराखंड। सीधे सीएम दफ्तर से जारी हुआ टीचर्स का तबादला आदेश, विपक्ष ने याद दिलाया एक्ट

सोमवार को आम लोगों को अधिकारियों से मिलने के लिए सचिवालय में प्रवेश आसान हो इसके लिए ऑनलाइन के साथ साथ निजी स्टाफ की आगंतुक पर्ची के आधार पर भी प्रवेश मिल सकेगा।

प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना आवश्यक होगा। यह पहचान पत्र आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, डीएल या इनमें से कोई एक हो सकता है। इन्ही के आधार पर प्रवेश पत्र जारी किया जा सकेगा।

The post सीएम धामी की पहल, सोमवार को सचिवालय में हो सकेगा प्रवेश, अफसर सुनेंगे समस्याएं first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top