उत्तराखंड में अब ब्लाक प्रमुखों को दस हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। ये रकम ब्लाक प्रमुखों के वाहनों में ईंधन के लिए दी जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं।
दरअसल हाल ही में राज्य के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज से प्रमुख संगठन ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात में कई मांगें सतपाल महाराज के सामने रखी गईं थीं। इनमें से एक मांग प्रमुखों के वाहन के लिए पेट्रोल या डीजल की व्यवस्था करने की भी थी।
बड़ी खबर। UKSSSC पेपर लीक में यूपी से जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार
इस मांग पर कार्रवाई करते हुए पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने सचिव पंचायतीराज और निदेशक पंचायतीराज को इस संबंध में आदेश जारी किया है। अब इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। अब सभी प्रमुखों को ईंधन के लिए हर महीने दस हजार रुपए मिलेंगे।
The post उत्तराखंड में ब्लाक प्रमुखों को गाड़ी में ईंधन के लिए मिलेंगे 10 हजार हर महीने first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment