LACCHIWALA ACCIDENTदेहरादून में लच्छीवाला के करीब एक कार और बस की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

बताया जा रहा है कि सुबह के समय रोडवेज बस यात्रियों को लेकर देहरादून से पौड़ी जा रही थी। बस देहरादून से निकलकर लच्छीवाला के आसपास पहुंची ही थी कि आगे चल रही एक कार से उसकी टक्कर हो गई। बस ने कार को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार तेजी से आगे बढ़ते हुए डिवाइडर के क्रैश बैरियर से टकराकर रुक गई। वहीं बस भी हादसे के बाद क्रैश बैरियर से जा टकराई और उसे तोड़ते हुए डिवाइडर प्लेटफार्म पर जा चढ़ी।

हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

बस के यात्रियों ने शिकायत की बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर को लेकर उन्हें शुरु से ही डर लग रहा था।

The post देहरादून। लच्छीवाला के पास कार और बस की टक्कर first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top