sonali phogatबीजेपी लीडर और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट केस (Sonali Phogat) में बड़ा खुलास हुआ है। गोवा पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह खुलासा किया कि सोनाली के पीए सुधीर और उसके साथी सुखविंदर ने जबरन उसे ड्रग्स दिया था। गोवा के IGP ओमवीर सिंह बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि CCTV फुटेज में पता चला कि कथित आरोपी सुधीर सांगवान और उसका साथी सुखविंदर सिंह मृतका के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे हैं और एक वीडियो से पता चला है कि एक कथित आरोपी पीड़िता को जबरन कुछ पिला रहा है।

बिश्नोई ने बताया कि जब सुखविंदर और सुधीर के सामने सीसीटीवी फुटेज रखी गई तब दोनों ने यह माना कि उन्होंने जानबूझकर पीड़िता को ड्रग्स दी ती। इसके पीने के बाद पीड़िता अपने होश में नहीं रही। बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपियों को IPC की धारा 302 और 34 के तहत गिरफ़्तार किया गया है।

अल्मोड़ा। अग्निवीर भर्ती में अमित बनकर पहुंच गया ताहिर, पुलिस ने पकड़ा

वहीं सोनाली फोगाट का हिसार में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। फोगाट की बेटी यशोधरा और परिवार के अन्य सदस्यों ने ऋषि नगर के श्मशान घाट में उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। यशोधरा ने ही उनकी चिता को मुखाग्नि दी। उनका पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को गोवा से उनके हिसार स्थित फार्महाउस लाया गया था। हरियाणा के मंत्री एवं हिसार से भाजपा के विधायक कमल गुप्ता और पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई भी फोगाट को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

आपको बता दें कि फोगाट को कथित तौर पर तबियत खराब होने के बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। कुछ वर्ष पहले उनके पति का भी रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था। शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने के कारण फोगाट की मौत होने की आशंका जताई गई थी। हालांकि, शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत’’ के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा और बताया कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘‘गहरी चोट के कई निशान’’ होने की बात कही गई। गोवा पुलिस ने इस संबंध में फोगाट के दो सहयोगियों सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और पूरे मामले का खुलासा किया।

The post सोनाली फोगाट को जबरन दी गई थी ड्रग्स, गोवा पुलिस का खुलासा first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top