उत्तराखंड में मौसम फिर एक बार बदलने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश का दौर लौट रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 30 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
29 को नैनीताल, दून, पौड़ी, बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। 30 को पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
भारी बारिश के चलते नदियों में जलस्तर वृद्धि के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी हो सकती हैं। इसके साथ ही नालों में उफान भी देखा जा सकता है। लिहाजा मौसम विभाग ने एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
The post उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment