DADA JALALPURरुड़की के डाडा जलालपुर गांव में जन्माष्टमी के मौके पर जुलूस निकालने के हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। आसपास के इलाकों में भी भारी तनाव बना हुआ है। पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं।

आपको बता दें कि ये वही डाडा जलालपुर है जहां अप्रैल के महीने में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने के मसले पर बवाल हो गया था। इस बवाल में कई गाड़ियों को आग लगा दी गई थी। इसके साथ ही शोभायात्रा पर भी पथराव हुआ था। दर्जनों लोगों को इस मामले में नामजद किया गया था।

बड़ी खबर। UKSSSC पेपर लीक में यूपी से जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार

इसके बाद अब हिंदू संगठनों ने जन्माष्टमी के मौके पर आज शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी। संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। इसे लेकर तनाव की स्थिती बनी हुई है। इसे देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुबह छह बजे से ही गांव में इंटरनेट बंद है। इसके साथ ही आसपास के लगभग दस गांवों में भी इंटरनेट सेवाएं बाधित की गई हैं।

पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की शोभायात्रा नहीं निकलने दी जाएगी। किसी ने शांति भंग की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

The post रुड़की के डाडा जलालपुर में शोभायात्रा निकालने को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top