देहरादून से मालदेवता में सौंग नदी से आपदा में लापता एक और शव बरामद किया है। बरामद शव महिला का है और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहें हैं।
आपको बता दें कि टिहरी और मालदेवता में 19 अगस्त में आई आपदा में 11 लोग लापता हो गए थे। तभी से लापता लोगों की तलाश चल रही है। मालदेवता इलाके से बहने सौंग नदी में एसडीआरएफ अब काफी आगे तक शवों की तलाश कर रही है। एसडीआरएफ को लालतप्पड़ इलाके में नदी के पास तीन शव दिखे हैं।
हालांकि इन शवों को निकालने में एसडीआरएफ को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ ने एक शव निकाल लिया है। ये शव एक महिला का बताया जा रहा है। दो अन्य शवों को निकालने की कोशिशें जारी हैं।
The post मालदेवता आपदा में लापता एक अन्य महिला का शव मिला first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment