देहरादून में एसएसपी की सख्ती लगातार जारी है और लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एसएसपी की ये सख्ती भारी भी पड़ती दिख रही है।
एसएसपी दिलीप कुंवर ने लापरवाही बरतने पर राजपुर थाना के थानाध्यक्ष को ही लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही कई और पुलिस कर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया है।
दरअसल 21 -22 अगस्त की रात एसएसपी ने सभी थाने और चौकियों को वायरल पर अलर्ट किया और संदिग्ध वाहनों की जांच के आदेश दिए। ये आदेश देने के साथ ही एसएसपी खुद भी एक प्राइवेट गाड़ी से निकल गए।
शहर का राउंड लेने के दौरान एसएसपी को राजपुर थाना प्रभारी मोहन सिंह, आराघर चौकी प्रभारी प्रवीन पुंडीर, और आराघर चौकी पर तैनात कांस्टेबल पूरन जोशी और आईएसबीटी पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल वीरेंद्र नौटियाल की लापरवाही मिली।
उत्तराखंड। सड़क दुर्घटनाओं में हर साल होती है 1000 लोगों की मौत
एसएसपी ने इन पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई और इन सभी को तत्काल प्रभाव के लाइन हाजिर कर दिया है।
गौरतलब है कि देहरादून की कमान संभालने के बाद से ही एसएसपी दिलीप कुंवर लगातार पुलिस महकमे में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहें हैं। इसके पहले भी उन्होंने वायरलेस पर जवाब न देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
The post देहरादून में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर first appeared on Khabar Uttarakhand News.
1ST IS TO KILL AN BEHEAD GADWALI MADARCHOD GS BEESHT AND RS RANA.GADWALIS R FIT TO CLEAN TOILETS, AND BECOME FOKAD FAUJIS.THAT IS THEIR AUKAD ! NO USE EDUCATING THEM!
ReplyDeleteLOOK AT THERAANDS IN DEFENSE COLONY - LIKE GADWALI MADRCHOD GAJNDRA RAWT OF D-111 SECTOR 4 AND THEIRLLANDEROOS- BURDEN ON THE EARTH .THIS IS Y TEHRI DAM WILL BLOW UP ! INSHALLAH