jp nadda amit shah modiभारतीय जनता पार्टी ने भाजपा संसदीय बोर्ड की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को बाहर किया गया है वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को शामिल करने की चर्चा चल रही थी लेकिन उन्हे भी जगह नहीं मिली है।

2024 आम चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है। नए संसदीय बोर्ड के ऐलान की खास बात यह है कि इसमें नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं है। इसके साथ ही बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति के नाम का भी ऐलान किया है। इस सूची में शाहवनाज हुसैन का नाम नहीं शामिल है। चुनाव समिति में कुल 15 लोगों को जगह मिली है। जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा देवेंद्र फडणवीस को शामिल किया गया है।

बीजेपी का नया संसदीय बोर्ड

  • जगत प्रकाश नड्डा- अध्यक्ष
  • नरेंद्र मोदी
  • राजनाथ सिंह
  • अमित शाह
  • बी एस येदियुरप्पा
  • सर्वानंद सोनोवाल
  • के लक्ष्मण
  • इकबाल सिंह लालपुरा
  • सुधा यादव
  • सत्यनारायण जटिया
  • बी एल संतोष- सचिव

चुनाव समिति में कुल 15 सदस्य

  •  नरेंद्र मोदी
  • अमित शाह
  • राजनाथ सिंह
  • बी एस येदुरप्पा
  • सर्वानंद सोनोवाल
  • देवेंद्रण फडणवीस
  • भूपेंद्र यादव
  • ओम माथुर
  • वन थ्री श्रीनिवास
  • सुधा यादव
  • इकबाल सिंह लालपुरा
  • सत्यनारायण जटिया

जानकारों की माने तो संसदीय बोर्ड के जरिए बीजेपी 2024 के आम चुनावों की तैयारी करेगी। हालांकि नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान का नाम क्यों गायब है इसे लेकर चर्चाएं हो रहीं हैं। उम्मीद की जा रही थी कि ये दोनों नेता शामिल किए जाएंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ को भी जगह न मिलना चर्चा का विषय है।

The post बीजेपी के नए संसदीय बोर्ड का ऐलान, इन दो खास चेहरों को नहीं मिली जगह first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top