देहरादून में कल से लगातार हो रही बारिश के चलते एक घर की छत ढह गई जिसमें दब कर तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा राजपुर के काठबंगला इलाके में हुआ।
बताया जा रहा है कि सुबह चार बजे के आसपास राजपुर के काठ बंगला इलाके में बस्ती में एक मकान की छत के ढहने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को मिली। इसके बाद मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और रेस्क्यू शुरु किया। एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने मलबे में दबे लोगों की तलाश शुरु की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मलबे से तीन शव बरामद हुए हैं जिनमें आठ दिन के बच्चे का शव भी शामिल है।
खौफनाक। देहरादून में एक ही परिवार के पांच लोगों का मर्डर, तीन बच्चियों को भी मारा
मौके पर देहरादून डीएम सोनिका भी पहुंची और बचाव कार्यों का जाएजा लिया है। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान भी मौके पर बनी रहीं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढ़स दिया है।
मरने वालों का विवरण –
संगीता (22), लक्ष्मी (28), आठ दिन का एक नवजात
The post देहरादून में मकान की छत गिरी, तीन की मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment