देहरादून में डोईवाला में एक खौफनाक वारदात हुई है। रानीपोखरी इलाके में पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने अपने ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस को तकरीबन सुबह 7 बजे के आसपास सूचना मिली कि रानीपोखरी इलाके में कुछ लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां का मंजर देख हैरान रह गई। घर में दो महिलाओं और तीन बच्चियों के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे।
पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स ने अपनी मां, पत्नी और अपनी तीन बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग समझ नहीं पा रहें हैं कि इतनी जघन्य वारदात को अंजाम देने की वजह आखिर क्या रही होगी। पुलिस भी आरोपी से पूछताछ में जुटी है। इस संबंध में हम आपको जल्द ही अपडेट देंगे।
The post खौफनाक। देहरादून में एक ही परिवार के पांच लोगों का मर्डर, तीन बच्चियों को भी मारा first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment