उत्तराखंड में रविवार को 158 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 1800 से अधिक हैं।
देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 100, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में 16, अल्मोड़ा में दो, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में एक-एक, टिहरी में नौ, ऊधमसिंह नगर में सात और उत्तरकाशी में 12 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
उत्तराखंड। इस मार्ग पर बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, गढ़वाल – कुमाऊं की दूरी में होगी बड़ी कमी
राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 160 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 1800 से ऊपर पहुंच गई है। प्रदेश में फिलहाल 1895 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 1535 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, वहीं, प्रदेश की रिकवरी दर 94.25 प्रतिशत और संक्रमण दर 9.33 प्रतिशत दर्ज की गई।
The post उत्तराखंड में कोरोना से एक की मौत, नए संक्रमित मिले first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment