PROMOTION OF PCS TO IAS

उत्तराखंड पीसीएस सेवा के 17 अफसर अब जल्द ही आईएएस बन जाएंगे। इन सभी के संवर्ग बदलने की सहमति मिल गई है। हालांकि एक अफसर ऐसे भी हैं जो अपना संवर्ग नहीं छोड़ने जा रहें हैं।

उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के 17 अफसर जल्द भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने वाले हैं। इन सभी अफसरों ने अपना संवर्ग बदलने की सहमति दे दी है। सिर्फ एक अफसर गिरधारी सिंह रावत पीसीएस संवर्ग न छोड़ने की वजह से आईएएस अफसर नहीं बन पाएंगे। उन्होंने आईएएस संवर्ग में शामिल होने को लेकर अपना इच्छा पत्र नहीं दिया है।

ये अफसर बनेंगे IAS 

उमेश नारायण पांडे

राजेंद्र कुमार

ललित मोहन रयाल

कर्मेंद्र सिंह

राजेंद्र यादव

आनंद श्रीवास्तव

हरीश कांडपाल

संजय खेतवाल

नवनीत पांडेय

मेहरबान सिंह बिष्ट

आलोक पांडेय

बंशीधर तिवारी

रुचि मोहन रायल

झरना कमठान

The post उत्तराखंड। ये अफसर बनेंगे IAS, जल्द जारी होंगे आदेश first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top