उत्तराखंड में पौड़ी में तहसील स्थित SBI के बैंक मैनेजर का शव व्यासी में मिला है। गंगा में उनकी कार भी मिली है। एसडीआरएफ ने बैंक के मैनेजर का शव तलाश किया है।
बताया जा रहा है कि पौड़ी तहसील स्थित एसबीआई शाखा के मैनेजर अमित विजेत्रा रविवार को देहरादून से पौड़ी के लिए निकले थे। तब से वो लापता थे। घर वालों की जानकारी पर पुलिस ने अमित की अंतिम लोकेशन व्यासी पता लगाई थी। इसके बाद एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया।
भू माफिया की खुलेगी हिस्ट्रीशीट, जिला बदर भी होंगे, डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश
मंगलवार की सुबह तलाशी अभियान के दौरान बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी के पास गंगा में एक कार नजर आई। एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में उतर कर कार को निकालने की कोशिश शुरु की। इसी दौरान कार में अमित का शव फंसा हुआ मिला। हालांकि इस दौरान एसडीआरएफ को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गंगा के ऊफान पर होने के चलते शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम तक एसडीआरएफ ने शव को गंगा से निकाल कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।
The post बड़ी खबर। व्यासी में गंगा में गिरी कार, SBI मैनेजर की मौत, दो दिन से थे लापता first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment