UKSSSC पेपर लीक मामले में दिन प्रति दिन हो रहे नए खुलासे से साफ हो गया है कि उत्तराखंड में नकल माफिया की जड़ें बेहद गहरी हैं। ऐसे में पेपर लीक मामले की CBI जांच की मांग भी उठ रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गुरुवार को इशारा कर दिया कि इस मामले का तह तक खुलासा करने के लिए कोई भी जांच कराने पड़े, सरकार पीछे नहीं हटेगी।
गुरुवार को देहरादून में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने कहा है कि, जब तक अंतिम व्यक्ति जो इसमें लिप्त है पकड़ा नहीं जाता तब तक जांच जारी रहेगी। सीएम ने कहा है कि, इस मामले में कोई भी जांच करानी पड़ी तो वह उसके लिए तैयार हैं।
बड़ी खबर। UKSSSC पेपर लीक में एक और गिरफ्तारी, हाकम सिंह का करीबी पकड़ा गया
सीएम धामी ने पेपर लीक मामले में शुरु से ही सख्त रवैया अपनाया है। एसटीएफ को फ्रीं हैंड देने के साथ ही सीएम ने आज फिर एक बार साफ कर दिया कि हाकम सिंह को शह देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इस पेपर लीक मामले में शामिल रहा है सभी के खिलाफ कार्रवाई तय है।
The post बड़ी खबर। UKSSSC मामले की हो सकती है CBI जांच! सीएम ने दिया ये बयान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment