UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। सचिवालय में लोक निर्माण और वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान को अरेस्ट कर लिया गया है। एसटीएफ कल से लगातार गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। एसटीएफ ने लंबी पूछताछ की है। इसके साथ ही गौरव को कई सबूतों के आधार पर क्रास चेक किया गया है।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक अब तक गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर गौरव का नाम निकलकर सामने आया था। गौरव के खिलाफ कई डाक्यूमेंटल और इलेक्ट्रानिक सबूत भी हाथ लगे हैं।
इसके बाद गौरव से पूछताछ शुरु की गई। इस दौरान गौरव को ये सभी सबूत दिखाए गए और उनके आधार पर कई सवाल किए गए।
UKSSSC पेपर लीक मामले में 164वीं रैंक वाला जेल गया, STF का शिकंजा और कसा
गौरव ने शुरु में एसटीएफ को इधर उधर भरमाने की कोशिश की लेकिन बाद में एसटीएफ के सबूतों के सामने उसको सच बताना ही पड़ा है।
गौरव की गिरफ्तारी के बाद अब ये साफ होने लगा है कि UKSSSC में नकल माफिया का जाल सचिवालय से ही बुना जा रहा था। गौरव चौहान की गिरफ्तार के बाद अब सचिवालय में तैनात एक बड़े अफसर की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
The post बड़ी खबर। UKSSSC पेपर लीक में अपर निजी सचिव की गिरफ्तारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment