TANUJ SHARMAउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में गिरफ्तार फिजिकल एजुकेशन के टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है।

आपको बता दें कि UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हाल ही में नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी अध्यापक तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है। तनुज शर्मा उत्तरकाशी के मोरी के नेटवाड में शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन का टीचर है।

तनुज की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ को कई बड़े राज पता चले। तनुज की गिरफ्तारी के बाद ही एसटीएफ ने भाजपा नेता हाकम सिंह को भी गिरफ्तार किया।

बड़ी खबर। 38 साल से सियाचीन में पुराने बंकर में दबा था उत्तराखंड का लाल, पार्थिव शरीर आज आएगा

एसटीएफ की तहकीकात बताती है कि  तनुज ने अपने घर पर बुला कर करीब 20 अभ्यर्थियों को पेपर लीक कराया था। उन्हे पेपर से एक दिन पहले प्रश्व पत्र के उत्तर याद कराए गए थे।

वहीं, सोमवार को अपर निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने आदेश जारी करते हुए शिक्षक तनुज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

The post बड़ी खबर। UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार टीचर सस्पेंड first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top