VIPIN BIHARI UKSSSC PAPER LEAK ARRESTINGUKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। एसटीएफ ने इस मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में ये अब तक कि 28वीं गिरफ्तारी हुई है।

एसटीएफ ने यूपी के सीतापुर से विपिन बिहारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट का कर्मचारी था। आरोप है कि इस शख्स ने पूर्व में गिरफ्तार हो चुके अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी कराई और पंतनगर विश्वविद्यालय के कर्मचारी रहे दिनेश जोशी को उपलब्ध करा दी। दिनेश जोशी ने इस पेपर को हल्दवानी और आसपास के इलाकों में कुछ छात्रों को बेचा और उनसे मोटी रकम वसूली।

खौफनाक। देहरादून में एक ही परिवार के पांच लोगों का मर्डर, तीन बच्चियों को भी मारा

दिनेश जोशी ने जिन छात्रों को पेपर उपलब्ध कराया था उनमें से कई की वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में अच्छी रैंक भी आई और वो चयनित हो गए।

बताया जा रहा है कि विपिन बिहारी काफी समय से इस धंधे में जुड़ा हुआ है और उसका पहले भी नाम सामने आ चुका है।

The post UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, फोटो कॉपी कर बांटा पेपर first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top