UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। हालात ये हैं कि एसटीएफ जिधर नजर घुमा रही है उधर नकल नेटवर्क का एक शख्स दिखाई दे जा रहा है। अब एसटीएफ ने यूपी के नकल माफिया के राइट हैंड और लोहाघाट में सरकारी टीचर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। ये अब तक हुई 29वीं गिरफ्तारी है।
एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार लोहाघाट में बतौर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया गया है। बलवंत बेहद शातिर बताया जा रहा है। एसटीएफ को बलवंत के बारे में हाल ही में गिरफ्तार शशिकांत से जानकारी मिली थी। बलवंत, शशिकांत का राइट हैंड था और पेपर लीक कराने के बाद उसे अभ्यर्थियों तक पहुंचाने और अभ्यर्थियों को सही उत्तर पहुंचाने में उसकी अहम भूमिका रही है।
श्रीनगर के इस गांव में फैली रहस्यमय बीमारी, 100 से अधिक लोग बीमार
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक शशिकांत और बलवंत ने रामनगर के एक रिजार्ट में चालीस अभ्यर्थियों को इकट्ठा किया और सभी को लीक किए गए पेपर के उत्तर याद कराए।
बलवंत कभी पीसीओ चलाता था और इसके बाद वो इलेक्ट्रिक के सामान बेचने का काम करने लगा। बाद में वो बेसिक अध्यापक बन गया।
बलवंत की गिरफ्तारी से कई अहम सुराम मिलने की उम्मीद है। पैसों के लेन देने से लेकर पेपर खरीदने वालों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।
The post UKSSSC पेपर लीक में एक और अध्यापक गिरफ्तार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment