UKSSSC पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड हाकम सिंह के खिलाफ सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने हाकम सिंह के बैंक खातों में रखे 16 लाख रुपए को सीज कर दिया है। इसके साथ ही जांच में हाकम सिंह का रिजार्ट और सेब का बागान अवैध रूप से बना पाया गया है।
सीएम धामी ने नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के साथ आरोपियों की अवैध संपत्ति का पता लगाने और उसे जब्त करने के निर्देश भी दिए गए थे। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति की जांच की जा रही है।
एसटीएफ ने 21 अपराधियो पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है, जिसमें नकल माफिया हाकम सिंह की बेनामी,अवैध संपत्ति की खोजबीन कर ली गई है।
अभियुक्त हाकम सिंह के तहसील मोरी में ग्राम सिदरी में निर्मित रिजॉर्ट और भवन की ज्वाइंट जांच (एसटीएफ व राजस्व पुलिस) में ये रिजॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर साथ ही गोविंद वनजीय विहार, पुरोला की जमीन पर अवैध निर्मित पाया गया है
इसके साथ ही दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि होमस्टे योजना के तहत बने रिजार्ट के दस्तावेज सही नहीं पाए गए हैं।
गैंगस्टर एक्ट के तहत,अभियुक्त हाकम के 7 बैंक अकाउंट का पता चला है जिसमे लाखो के ट्रांजेक्शन विगत वर्ष में हुए है,इन अकाउंट में अवैध धनराशि 16 लाख से अधिक को फ्रिज कर दिया गया है
इसके अतिरिक्त करीब 5 हजार वर्ग मीटर भूमि कोटगांव, 1250 वर्ग मीटर जमीन ग्राम भीतरी, 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन कोट गांव के पास साथ ही 2850 वर्ग मीटर जमीन भीतरी के पास, के साथ ही देहरादून में 1000 वर्ग मीटर जमीन पर देहरादून में तीन मंजिला मकान है के रिकॉर्ड एसटीएफ ने जांच में शामिल कर लिए है जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में होने की संभावना है। चल संपत्ति में इनोवा गाड़ी के साथ अन्य के नाम कुछ वाहनों का पता भी चला है
The post बड़ी खबर। हाकम सिंह का रिजार्ट और सेब का बागान अवैध, खाते में 16 लाख सीज first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment